गांधी चौक पर वाहन हटाने को लेकर पर्यटक व स्थानीयल लोगों के बीच झगडा।
मसूरी। लाइब्रेरी चौक पर स्कूटी सवार ने एक पर्यटक वाहन को आगे बढाने के लिए कहा तो पर्यटकों ने स्कूटी सवार से मारपीट कर दी। जिस पर स्थानीय लोग एकत्र हो गये व पर्यटकों के साथ भी मारपीट की गई। वहीं स्थानीय जनता ने लाइब्रेरी चौकी इंचार्ज के व्यवहार से नाखुश होकर गांधी चौक पर जाम लगा दिया जिससे रोड के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई।
लाइब्रेरी चौक पर स्कूटी सवार विक्रम सजवाण बच्चों को लेने स्कूल जा रहा था कि चौक पर आगे हरियाणा के पर्यटकों का वाहन खड़ा था जिस पर स्कूटी सवार ने हार्न बजा उन्हें आगे चलने को कहा लेकिन वह आगे जाने के बजाय वाहन से उतरे व विक्रम संजवाण की पिटाई करने लगे। सूचना पर स्थानीय लोग भी वहां आ गये व उन्होंने भी पर्यटकों के साथ हाथापाई की। इस घटना में लाइब्रेरी चौकी इंचार्ज के रवैये के खिलाफ जनता में आक्रोश भड़क गया व जनता ने गांधी चौक पर जाम लगा दिया। एक घंटे जाम लगने से रोड के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी, व जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे व मामला शांत कराने का प्रयास किया वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे व मामला शांत कराने का प्रयास किया। कोतवाल ने किसी तरह जाम खुलवाया व सभी को कोतवाली बुलाया जिस पर विक्रम सिंह सजवाण ने पर्यटकों के खिलाफ तहरीर दे दी व मेडिकल करवाया। वहीं पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को आक्रोश को शांत करने के लिए पर्यटकों को कुलड़ी चौकी ले आये। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पर्यटकों ने तहरीर नहीं दी थी।
Date: