मसूरी में मंडी निर्माण हेतु समिति ने तीन स्थलों का निरीक्षण किया।

Date:

मसूरी में मंडी निर्माण हेतु समिति ने तीन स्थलों का निरीक्षण किया।


मसूरी। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में मंडी निर्माण करने के लिए एक सर्वे टीम कमेटी के चेयरमैन प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में मसूरी भेजी जिन्होंने तीन स्थानों का निरीक्षण किया जिसकी रिपोर्ट शीघ्र कृषि मंत्रालय को भेजी जायेगी ताकि मसूरी में मंडी निर्माण हो सके।
मंडी परिषद की टीम देहरादून से मसूरी पहुंची जिन्हांेने सिविल अस्पताल के निकट न्यू टिहरी बस स्टैण्ड, अंडा खेत व किंक्रेग पार्किग का निरीक्षण किया व मंडी निर्माण की संभावनाओं को तलाश किया। सर्वे टीम के सदस्य व निरीक्षक मंडी समिति अजय डबराल ने बताया कि मसूरी उप मंडी स्थल है यहां पर मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर मसूरी में मंडी निर्माण करने के उददेश्य से मसूरी आये है जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तीन स्थलों का निरीक्षण किया है व संभावनाओं को तलाश किया है। उन्होंने बताया कि मसूरी धनोल्टी, थत्यूड़ क्षेत्र व नैनबाग कैंपटी क्षेत्र से आने वाले कृषि उत्पाद मसूरी से होकर ही देहरादून जाते है अगर उन्हें यहीं पर मंडी की सुविधाएं मिल जाती है तो इसका लाभ काश्तकारों को मिलेगा व उनको ट्रांसपोर्ट का खर्चा बचेगा। क्यों कि यहां से देहरादून 40 किमी है इससे वह बच जायेगे। इससे भारत सरकार को लोकल फॉर वोकल योजना की भी शुरूआत होगी। इस मौके पर भाजपा नेता सतीश ढौडियाल ने कहा कि विगत दिवस प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी के मसूरी दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों व आसपास के ग्रामीणों ने पत्र देकर मांग की थी कि मसूरी में मंडी का निर्माण किया जाय ताकि इसका लाभ स्थानीय काश्तकारों को मिले तो उन्होंने 48 घंटे में ही एक समिति बनाकर मसूरी मंडी निर्माण की संभावनाओं को तलाशने के लिए मसूरी भेजी। उन्होंने कहाकि कृषि विभाग अगर यहां पर मंडी खोलता है तो मसूरी के आस पास के काश्तकार यहां मंडी में अपने उत्पाद बेच सकते हैं जिसका लाभ काश्तकारों को मिलेगा। उन्होने बताया कि यहंा पर तीन स्थलों का निरीक्षण समिति ने किया जिसमें न्यू टिहरी बस स्टैण्ड, अंडा खेत व किंक्रेग पार्किग शामिल है। यहां पर मंडी बनने का लाभ यह है कि धनोल्टी, थत्यूड क्षेत्र व नैनबाग कैंपटी क्षेत्र के सैकड़ों गांव के काश्तकारों को राहत मिलेगी व उन्हंे अपने उत्पाद, कैश क्राप बेचने देहरादून नहीं जाना पड़ेगा। क्यों कि मसूरी धनोल्टी व नैनबाग क्षेत्र का केंद्र है व सारा कृषि उत्पाद यहीं से होकर जाता है। इस मौके पर सर्वे समिति के चैयरमैन प्रदीप शर्मा, निरीक्षक मंडी समिति देहरादून अजय डबराल, निरीक्षक दिनेश असवाल सहित पालिका सभासद व भाजपा मसूरी मंडल के उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...