पालिकाकप फुटबाल फाइनल मुकाबला सेंटक्लेयर्स व वाइनबर्ग के बीच होगा।
मसूरी। मसूरी खेल एंव सांस्कृतिक समिति के सहयोग से नगर पालिका फुटबाल कप के सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट क्लेयर्स व वाइनबर्ग एलन स्कूल जीत गये व इनके बीच फाइनल मुकाबला होगा।
सर्वे के मैदान में आयोजित नगर पालिका कप के पहले सेमीफाइनल में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने तिब्ब्तन होम्स को 1-0 से हरा कर फाइनल में स्थान पक्का कर दिया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वाइन बर्ग व एससीएस को 3-0 से हरा कर फाइनल में स्थान पक्का कर दिया। इस मौके पर समिति के मनोरंजन त्रिपाठी, सेमुअल चंद्र, उदित शाह, नरेंद्र पडियार, श्वेता भारती, हरि लखेड़ा, कालू भोटिया, सुनील मणी, विजय जुगरान, समीर, प्रदीप रौछेला, आदि मौजूद रहे। रैफरी की भूमिका गोपाल जोशी, बलविंदर, समक्ष काला, अमित कैतुरा, ने निभाई।