एमडीडीए ने तीन अवैध निर्माण सील किए।
मसूरी। एमडीडीए ने मसूरी में तीन अवैध निर्माणों को संयुक्त सचिव के आदेश के बाद सील किया। एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि आगे भी अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि इस पर रोक लगाई जा सके। एमडीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया।
एमडीडीए ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में तीन अवैध निर्माण सील किए है। जिसमें एक स्प्रिंग रोड पर, एक झडीपानी व एक श्रीनगर स्टेट में किए गये अवैध निर्माण शामिल है। सीलिंग की कार्रवाई की जानकारी देते हुए एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि विभाग ने संयुक्त सचिव के आदेश पर तीन निर्माण सील किए है। उन्होंने बताया कि ये तीनों निर्माण अवैध थे व जिनका पूर्व में चालान किए गया लेकिन कार्य जारी रहा व न ही इनका नक्शा पास था। इन तीनों को नोटिस दिया गया था व उनका पक्ष भी सुना गया लेकिन किसी का भी नक्शा पास नहीं था जिस पर संयुक्त सचिव ने तीनों निर्माणों जिसमें एक झडीपानी, एक स्प्रिंग रोड पर मैकनन पंप के समीप व एक श्रीनगर स्टेट में थे। उन्होंने बताया कि एनजीटी के निर्देश भी है कि अवैध निर्माण पर रोक लगाई जाय जिस पर विभाग लगातार ऐसे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है और यह कार्रवाई आगे भी जहां से भी अवैध निर्माण की सूचना मिलेगी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर एमडीडीए के अवर अभियंता मनवीर पंवार, सुपरवाइजर उदय सिंह नेगी, व संजीव कुमार आदि थे।