रात को गिरा वाहन सुबह पता चला तो चालक को निकाल अस्प्ताल पहुचाया।
मसूरी। जाको राखे साईंया मार सके न कोय। ऐसा ही एक मामला मसूरी देहरादून मार्ग पर सामने आया जब देर रात मसूरी से सवारी छोड़कर देहरादून की ओर जा रही एक बोलेरो टैक्सी कार यूके 08टीए 7253 गलोगी धार के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटे आई हैं व वह रात भर गाड़ी के अंदर ही रहा। सुबह वाहन गिरने की सुूचना मिलने पर बोलेरो में देखा गया कि चालक वाहन के अंदर ही फंसा है जिस पर पुलिस को सूचना दी गई व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर उसे देहरादून अस्पताल पहुचा दिया।
स्थानीय निवासी गौरव रावत ने बताया कि मसूरी देहराूदन मार्ग पर गलोगी धार से एक वाहन रात को गिर गया जिस पर मजदूरों से सुबह छह बजे उन्हें बताया जिस पर मौके पर जाकर देखा तो बोलेरो टैक्सी में चालक गाड़ी के अंदर ही फंसा है। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाड़ी के अंदर से चालक को बाहर निकाला जिसको गंभीर चोटें आयी थी व उसे तत्काल 108 के माध्यम से देहरादून अस्पताल भेज दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण गौरव रावत ने बताया कि मजदूरों द्वारा फोन पर सूचित किया गया कि एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके बाद वह स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक को निकाला जिसके बाद पुलिस और 108 को सूचित किया गया मौके पर पहुंची 108 की मदद से चालक को देहरादून उपचार के लिए भेजा गया है उन्होंने बताया कि वाहन चालक को काफी छोटे आई है और पूरी रात भर वहां के अंदर ही फंसा रहा।