दुराचार व ब्लैकमेलिंग के आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मसूरी। कोतवाली में एक युवक के खिलाफ तहरीर दी गई थी कि आरोपी राहुल कुमार ने शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर दुराचार किया व उका वीडियों बना कर ब्लेकमेल कर रहा है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया।
वादिनी युवती ने कोतवाली में तहरीर दी कि युवक राहुल कुमार ने शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिला कर दुष्कर्म किया व उसका वीडियों बनाकर क्लेकमेल करने के साथ गर्भपात का दबाव बना रहा है। जिस पर पुलिस ने वादिनी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए धारा 376, 312, 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी विवेचना महिला एसआई भावना को सौपी गई व वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक ने निर्देश पर पुलिस ने टीम गठित की व आरोपी को सहत्रधारा रोड स्थित उसके घर से गिरफतार कर लिया। व आवश्यक कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया। आरोपी राहुल पुत्र पुष्प कुमार निवासी 201ग्रीन अपार्टमेंट सहत्रधारा रोड का रहने वाला है पुलिस टीम में एसआई भावना, कांस्टेबल अमित रावत, व प्रदीप गिरी थे। जिनके प्रसास से आरोपी पकड़ा गया।