एबीवीपी ने एमपीजी कालेज में सीयूईटी का विरोध किया व प्रदर्शन कर गेट की तालाबंदी की।
मसूरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एमपीजी कालेज में सीयूईटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया व कालेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। इस संबंध में प्रधानाचार्य एमपीजी कालेज के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया जिसमें प्रथम सेमेस्टर में मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देने की मांग की गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ एमपीजी कालेज के सहयोग से महाविद्यालय गेट पर सीयूईटी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया व जमकर केंद्र के शिक्षा मंत्री, एचएनबी गढवाल विश्व विद्यालय के वीसी आदि के खिलाफ नारेबाजी की व कालेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। वहीं प्रधानाचार्य के माध्यम से कंेद्रीय शिक्षामंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें मांग की गई कि एचएनबी कंेद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेजों में सीयूईटी में उत्तराखंड के छात्रों को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया जाय व प्रवेश के लिए 12वीं के प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर दिया जाय। इस मौके पर एबीवीपी के नगर मंत्री अमित पंवार ने कहा कि छात्र सीयूईटी का विरोध नहीं कर रहे बल्कि इसमें उत्तराख्ंाड के महाविद्यालयों को पचास प्रतिशत आरक्षण मांग रहे हैं वहीं कहा कि उत्तराखंड के छात्र पहाड़ी क्षेत्रों से आते हैं जहां नेट की सुविधा नहीं है न उनके पास कोई संदेश गया उन्हें उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए गांव गांव जाकर जागरूक करना चाहिए कि छात्र इसके लिए तैयारी करें व सीयूईटी की परीक्षा पास करने के बारे मे अवगत करायें। उन्होंने केद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि छात्रों की मांग को पूरा नहीं किया जाता तों उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम पिंटू ने कहा कि महाविद्यालय मंे दूर दराज के छात्र पढने आते है लेकिन उन्हें इसकी सूचना समय पर नहीं मिली कि सीयूईटी की परीक्षा पास करनी है ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ऐसे में प्रवेश न होने पर सीटें खाली पड़ी है। इस मौके पर एबीवीपी के नगर उपाध्यक्ष रितिक कैंतुरा ने कहा कि कंेद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रवेश के लिए सीयूईटी लागू की है लेकिन उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र है जहां पर समय से छात्रों को सूचना नहीं मिली व वे प्रवेश से वंचित रह गये। मांग है कि छात्रों को पुरानी मेरिट के आधार पर प्रवेश दे। उन्होंने कहा कि वह सीयूईटी का विरोध नहीं कर रहे लेकिन छात्रों का अहित हो रहा है इसलिए पचास प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर एबीवीपी के नगर मंत्री अमित पंवार, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम पिंटू, उपाध्यक्ष सौरव सिंह, विवि प्रतिनिधि मोहन शाही, सह सचिव शीला, अंजलि, उमेद चंद कुमाई, आदित्य पडियार, रितिक कैंतुरा, अक्षत रावत, मनवीर तोमर, अंकित रावत, रोहित रावत, संजू कोहली, जतिन, सौरभ नौटियाल, सीमा सजवाण, रिंकी, सचिन जवाड़ी, अभिषेक गुसाई, आकाश पंवार, शोभा थापा, कविता, संध्या पंवार, प्रीति, पदम, दीक्षित, योगेश, प्रियंका, रजनी, मनीषा, अनिल, हरीश, सतीश, हर्षित, अंकित, अजीत, रोहित, रोनिका आदि मौजूद रहे।