मालरोड सौदर्यीकरण बना मजाक, रोड पर बने गढढे व उखडी बजरी दुर्घटना का कारण बनी।
मसूरी। मसूरी में हो रही लगातार बारिश से लगभग सात करोड की लागत से बनी मालरोड गढढों की माल रोड बन गई है। जिसके कारण लोगों कोे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर रोड का डामरी करण पूरी तरह से उखड़ गया है व उससे फैली बजरी दुपहिया वाहनों के लिए खतरा पैदा हो गई है व आये दिन बजरी में फिसलने से लोग चोटिल हो रहे हैं।
मसूरी की मालरोड का सौदर्यीकरण योजना का कार्य शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है कई बार जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण करने के साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी निरीक्षण किया व अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए लेकिन उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने नजर आ रही है। मसूरी में हो रही लगातार बारिश से पूरी मालरोड गढढों की मालरोड बन चुकी है जिससे मालरोड पर आने जाने वाले पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर बने गढढे व उसमें भरा पानी वाहनों के चलने से पानी के उछलने से छींटे लोगों के कपडों का खराब कर रहे हैं वही दुपहिया वाहनों को गढढों में जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बरसात के कारण डामरीकरण पूरी तरह उखड़ चुका है व उसकी बजरी दुपहिया वाहनों के लिए खतरा बन गई है व आये दिन स्कूटी व बाइक सवार फिसलने से लोग चोटिल हो रहे है। यही नहीं जो कॉबल्स रोड के चौक चौराहों व रोड के किनारे लगाये गये वह भी अधिकतर स्थानों पर उखड़ चुके हैं व इन पर पैर पड़ने से लोग चोटिल हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की इस लापरवाही से लोगों में लगातार आक्रोश बढ रहा है।