आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने पालिकाध्यक्ष के साथ वार्ता कर स्थान उपलब्ध कराने की मांग की।
मसूरी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ वार्ता की व मसूरी में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाडी सेंटर के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की।
आंगनबाडी कार्यकत्री संगठन मसूरी की अध्यक्ष जयश्री बिष्ट ने बताया कि बाल विकास विभाग ने पत्र आया है कि निःशुल्क नगर पालिका से भूमि या कमरा उपलब्ध कराया जाय ताकि बाल विकास योजना का कार्य संपादित हो सके। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से वार्ता की गई जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे भूमि का चयन करें ताकि व्यवस्था की जा सके। उन्होंने बताया कि मसूरी क्षेत्र में 32 आंगनबाड़ी सेंटर चल रहे हैं जिसमें छह छावनी क्षेत्र व बीस नगर पालिका क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में जो आगनबाड़ी केंद्र है वह प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे हैं जहां कमरों में बरसात में पानी आता है इसपर बाल विकास विभाग को शिक्षा विभाग से वार्ता कर मरम्मत करनी चाहिए। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि आंगनबाडी कायकत्रियों ने मुलाकात की व आंगनबाडी सेंटर के लिए भूमि देने की बात की जिस पर उनसें कहा गया है कि वह पालिका की संपत्ति पर कहीं जगह देखें ताकि पालिका एक कमेटी गठित कर इस दिशा में समस्या का समाधान कर सके। इस मौके पर गीता कंडियाल, मीना नेगी, सरस्वती बिष्ट, आशा देवी, ममता कुमार, मंजू पुुडीर, शोभा, नीता व दीपा आदि मौजूद रहे।