बंगसील देवलसारी में तीन सिंतंबर को डाली जायेगी भोलेनाथ मंदिर में हरियाली।
मसूरी। ग्राम पंचायत बंगसील देवलसारी स्थित भोले नाथ के मंदिर में 3 सितम्बर रविवार बहुला गणेश चतुर्थी व्रत को वैदिक मंत्रों चारण के उपरांत हर्षाेल्लास व धूम धाम के साथ डाली जाएगी।
पहाड़ों की रानी मसूरी के समीपवर्ती जौनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बंगसील में गांव के लंबरदार गोबिंद सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामीणों की एक बैठक के दौरान भगवान भोले नाथ के जागडे को धूम धाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। लंबरदार गोबिंद सिंह राणा ने बताया कि ग्राम बंगसील स्थित भोले नाथ के मंदिर में 3 सितम्बर दिन रविवार बहुला चतुर्थी व्रत को त्रिलोकी नाथ की हरियाली डाली जाएगी व 10 सितम्बर रविवार एकादशी तिथि को जागड़ा रात्रि जागरण और 11 सितम्बर दिन सोमवार द्वादशी तिथि को हरियाली काटी जायेगी जिसके उपरांत मंदिर के पुजारी विजय गौड़ के द्वारा शिव भगतों व ग्रामीणों को आशीर्वाद स्वरूप हरियाली का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यता के मुताबिक एक साल देवल सारी व एक साल ग्राम बंगसील गांव में भगवान भोले नाथ की हरियाली डाली जाती है हरियाली के आठवें दिन जागडा पर्व रात्रि जागरण की परम्परा आज भी कायम है, जिसमे पांडव नृत्य से लेकर लोक संस्कृति कि धूम रांसो तांदी की छटा देखने को मिलती है, उन्होंने बताया कि वैसे तो सम्पूर्ण उत्तराखंड शिव स्थली है, जंहा पर अपने अपने मान्यताओं के अनुसार देवी देवताओं की पूजा का पर्व धान है लेकिन बंगसील देवलसारी मात्र एक वह स्थान है जहां पर भगवान शिव ( कोनेश्वर महादेव) के रूप में विराज मान है, आयोजित बैठक में वन पंचायत सरपंच चन्द्र सिंह रावत, दिलमनी गौड़,बिजेंद्र सिंह पंवार, महिपाल सिंह राणा, राजबाला रावत, सुशीला पंवार,,घनश्याम गौड़, हुकम सिंह राणा, प्रेम सिंह, जगत सिंह, गजे सिंह, मीजान सिंह, सूर्य मनी, शांति प्रसाद, वीर सिंह,भागचंद, महावीर, जगमोहन सब्रियाल, अरविंद, बलवीर, अजित राणा सहित बडी तादात में ग्रामीण व मंदिर समिति के लोग मौजूद रहे।