बहनों ने भाइयों को राखी बांध कर पर्व उल्लास के साथ मनाया।
मसूरी। भाई बहनों के समीम पवित्र प्यार का पर्व रक्षा बंधन पर्यटन नगरी में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की पूजा करने के साथ ही हाथ में रक्षा सूत्र बांधा व भाई ने बहनों की सुरक्षा का आशीर्वाद देने के साथ ही उपहार दिए।
भाई बहनों के अटूट प्यार के बंधन का पर्व रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया गया। हालंाकि रक्षा बंधन के पर्व को लेकर इस बार भ्रांति बनी थी लेकिन मसूरी में गुरूवार को ही रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। सुबह से ही बहनें भाइयों की प्रतीक्षा करती रही व उनके आने के बाद भाइयों का पूजन कर रक्षा सूत्र बंधवाया। इस मौके पर बहनों ने भाई की खुशहाली की कामना की वहीं भाई ने बहनों को आशीर्वाद के साथ रक्षा करने का वचन व साथ में उपहार दिए। इस पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया व सुबह से ही बच्चे नहाधोकर व नये वस्त्र पहन कर रक्षा बंधन के लिए तैयार हो रखे थे। इस मौके पर घरों में विशेष पकवान खास कर खीर व सिंवई बनाई जाती है। जिन्हें भाई को परोसा जाता है।