मसूरी। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय ने संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत रैली का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों शिक्षकों और प्रबंध समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।संस्कृत यात्रा रैली अनुपम चौक से घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, माल रोड होते हुए गांधी चौक पर पहुंची जहां पर संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा संस्कृत श्लोक और मंत्रोचार किया गया।
संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार और संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत महाविद्यालय ने संस्कृत यात्रा रैली का आयोजन किया इस मौके पर रैली में शामिल छात्र संस्कृत को राष्ट्रभाषा बनाने के समर्थन में नारे लगा रहे थे। वहीं लोगों को संस्कृत भाषा को अपने जीवन में सम्मिलित करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष उपेंद्र पंवार ने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे पुरातन भाषा है लेकिन इसके प्रचार प्रसार की कमी के कारण आज यह आम लोगों से दूर होती जा रही है और आज अंग्रेजी भाषा का अधिक उपयोग हो रहा है लेकिन संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और संस्कृत भाषा में ज्ञान और विज्ञान दोनों सम्मिलित है उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास करना चाहिए और आम आदमी के जीवन में संस्कृत भाषा का उपयोग करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर समिति के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने कहा कि एक सितंबर को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है और संस्कृत भाषा विश्व की सबसे पुरानी भाषा है और इसी भाषा से अन्य भाषाओं की उत्पत्ति हुई है। उन्हांेने कहा आज वैज्ञानिक युग में जितने भी कंप्यूटर चल रहे हैं व चंद्रयान, सूर्य गणना हो रही है वह संस्कृत के वेद व उपनिषद से हो रही है लेकिन उत्तराखंड में संस्कृत भाषा को बढाने के लिए व उसके प्रचार प्रसार के तहत रैली निकाली गई है। इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक वैभव तायल ने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय विगत वर्षों से लगातार संस्कृत को बढावा देने के लिए संस्कृत सप्ताह मनाता आ रहा है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं वहीं जनजागरूकता के तहत रैली निकाली जाती है। संस्कृत महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या मीनाक्षी चौहान ने कहा कि रैली में संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों सहित सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज व आरएन भार्गव इंटर कालेज के छात्र छात्राएं भी शामिल हुए। इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बृजेश सयाना ने संस्कृत के वैज्ञानिक महत्व व शिक्षक महेश तिवारी ने संस्कृत सप्ताह के बारे में विस्तार से बताया। रैली में शकुंतला, प्रवीण बंधानी, कपिल उनियाल, छावनी की पूर्व सभासद चंद्रकला सयाना, नीरज अग्रवाल, सुनीता बिष्ट, शैलेंद्र बिष्ट, काजल, मनीष रावत, दीपक अग्रवाल, अमित गर्ग, कृष्णा तायल आदि मौजूद रहे।