फुटबाल प्रतियोगिता में मसूरी गर्ल्स एंड ब्वाइज ने उदघाटन मैच जीता।
मसूरी। मसूरी यूथ क्लब के तत्वाधान में यूथ कप 2023 सिक्स ए साईड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सर्वे मैदान पर मुख्य अतिथि गीता कुमाई ने रीबन काटकर व खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया।
सर्वे के मैदान में आयोजित यूथ कप 2023 सिक्स ए साईड फुटबाल प्रतियागिता तीन दिनों तक चलेगी जिसमें शहर की 40 से अधिक टीमंे प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मसूरी गर्ल्स एंड ब्वाइज व क्यारकुली के बीच खेला गया जिसमें मसूरी गर्ल्स एंड ब्वाइज ने क्यारकुली को 1-0 से हराया। वहीं दूसरे मैच में लक्षमण पुरी ने राइजिंग स्टार बॉयज को पेनाल्टी शूट आउट में 2-1 से व लाइब्रेरी क्लब ने बसवाल गांव को 1- 0 तथा मसूरी एफसी ने एमएसएफसी को 1- 0 से हरा कर प्रतियोगिता में बनाये रखा। इस मौके पर इस मौके पर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुणसोला, सभासद जशोदा शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवींद्र रावत, अनिल सिंह अन्नू, प्रवीण रुडियाल, मनवीर तोमर, रवि थापा, राहुल, योगेश, प्रवीण बिष्ट, गोविंद, मनोज नींबू, आदि उपस्थित रहे।