पांडव नृत्य व तांदी के साथ कोनेश्वर महादेव की हरियाली भक्तों को वितरित की गई।
मसूरी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच पांडव नृत्य व रासो तांदी की धूम के साथ बड़े हर्षाेल्लास के साथ भगवान कोनेश्वर महादेव की हरियाली आशीर्वाद के तौर पर भक्तों को वितरित की गई।
मसूरी के समीपवर्ती जौनपुर विकास खंड के ग्राम बंगसील स्थित भगवान भोले नाथ के मंदिर में डाली गई हरियाली के आखरी दिन काल रात्रि के मौके पर बड़ी तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पूरी रात पांडव नृत्य पर देवताओं के पश्वों ने महाभारत से जुड़े कई दृश्यों का मनमोहक प्रदर्शन किया। वहीं गांव के बुजुर्ग हुकम सिंह राणा ने पंच पांडव की गाथा जागर का वृतांत सुनाते हुए श्रद्धालुओं को मंत्र मुगत किया। एक तरफ पांडव नृत्य तो दूसरी ओर वाद्य यंत्रों की थाप में लोक संस्कृति कि बयार ने जमकर धूम मचा कर रखी सम्पूर्ण रात्रि महिला पुरुष रासो तांदी पर झूमते रहे। अपनी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्रातः काल होते ही देवताओं के पश्वों के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने नदी में पहुंचे स्नान आदि करने के उपरांत मंदिर की परिक्रमा कर लोगों ने भगवान त्रिलोकी नाथ से सुख समृद्धि की कामना की। तदोपरांत ग्राम वासियों व श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बीच मंदिर के पुजारी विजय प्रसाद गौड़ ने हरियाली काटकर श्रद्धालुओं को कोनेश्वर महादेव के प्रसाद व आशीर्वाद के तौर पर वितरित की। हरियाली काटने के बाद भोले नाथ की पालकी भक्तों के दर्शन हेतु मनाण चौक पर लाई गईं। दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब ने भगवान शंकर की पालकी के दर्शन कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नते मांगी। इस मौके पर गांव के लंबरदार गोबिंद सिंह राणा, गजे सिंह, चंद्र सिंह रावत, बिजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह राणा, घनश्याम, दिलमनी गौड़, राम प्रसाद, शूरवीर सिंह, प्रेम सिंह राणा, जगत सिंह, महावीर सिंह, बचन सिंह, जगमोहन पंवार, मिजान सिंह, यशपाल पंवार, लाखी सिंह, बलबीर राणा, सूर्यमणि गौड़, बीर सिंह, शांति प्रसाद, सत्ये सिंह, चतर सिंह, सोबन सिंह रावत, विजय सिंह, रघुबीर सिंह, जगमोहन, मुसदी लाल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद रहे।