प्रभागीय वन अधिकारी ने शिकायत के बाद काटे गये पेड़ का निरीक्षण किया।
मसूरी। मसूरी वन विभाग द्वारा जारी की गई अनुमति के बाद माल रोड के समीप तिलक रोड पर काटे गए वृक्ष को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत मसूरी वन प्रभाग को की गई थी जिस पर प्रभागीय वन अधिकारी वैभव कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया।
तिलक रोड पर निर्माण के तहत एक बड़ा पेड़ वन विभाग की अनुमति से काटा गया जिसकी लोगों ने शिकायत की थी कि उस पेड़ से न ही कोई नुकसान था और न ही वह गिरने वाला था जिससे जानमाल की हानि होती। शिकायत के बाद उप वंन संरक्षक ने मौके पर जाकर काटे गये पेड़ का निरीक्षण किया व भवन स्वामी को निर्देशित किया कि उक्त स्थान पर चार वृक्ष लगाकर इसकी भरपाई की जाए। साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी खतरनाक वृक्ष के कटान से पूर्व एसडीओ मसूरी द्वारा उसका स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद ही उसकी अनुमति प्रदान की जाएगी। ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी अभिनव सिंह ने कहा कि खतरनाक वृक्ष की परिभाषा को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि एसडीओ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के बाद ही वृक्ष के पातन की अनुमति दी जाएगी और किसी भी ऐसे वृक्ष के पातन की अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे जान माल का खतरा न हो। एमडीडीए द्वारा मांगे गये अनापत्ति प्रमाण पत्रों में विलंब पर उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्रों को लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी वन विभाग और एमडीडीए द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा और यदि अनियमितता पाई जाती है तो उनकी अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई प्रमाण पत्रों के अभिलेख पूरे न होने पर एमडीडीए को लौटाये गये व अवगत कराया गया कि अभिलेखों को पूरा करें उसके बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किए जायेंगे। इस मौके पर डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल, व बीट अधिकारी दीवान सिंह नेगी मौजूद रहे।