डिमरी निवास के निवासियों ने पार्किंग में कमरे सील करने का विरोध एसडीएम के सम्मुख किया।
मसूरी। मैसानिक लॉज में एमडीडीए द्वारा नगर पालिका पाकिर्ं्रग के 40 कमरों को सील किए जाने के विरोध में डिमरी निवास के निवासियों ने एसडीएम नंदन कुमार से उनके कार्यालय में जाकर भेंट की व इसे जन विरोधी बताया। व कहा कि जब मामला उच्च न्यायालय मंे चल रहा है तो सीलिंग किस आधार पर की गई।
एसडीएम नंदन कुमार ने मुलाकात करने आये स्थानीय निवासियों से कहा कि पहले से ही इसमे कार्रवाई चल रही थी वहीं पता चला कि लोगों को बिना एलाट किए भी कमरे दिए जा रहे थे वहीं अवैध निर्माण भी चल रहा था जिस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। उन्होंने स्थानीय निवासियों से कहा कि वह तीन चार दिनों बाद मिलें तभी इस मामले में वार्ता की जायेगी। स्थानीय निवासी गौरव गुप्ता ने कहा कि डिमरी निवास के निवासी बडी संख्या में एसडीएम से मिलने गये कि पार्किंग में बने कमरे किस आधार पर सील किए गये जबकि निर्माण लंबे समय से चल रहा है। जिस पर एसडीएम ने तीन दिन बाद मिलने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राम किशन राही, भजन सिंह, अंजू, अजय, सुषमा, रश्मि पुंडीर, शांति देवी, मनीषा, संगीता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।