रियल स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश राणा व सचिच गगन कन्नौजिया बने।
मसूरी। रियल स्टेट एसोसिएशन मसूरी की एक अहम बैठक एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित की गई जिसमें रियल स्टेट से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई व कार्यकारणी का चुनाव किया गया। ताकि रियल स्टेट से जुड़े व्यवसायियों के हितों की रक्षा हो सके।
रियल स्टेट नई कार्यकारणी में प्रकाश राणा अध्यक्ष, गगन कन्नौजिया सचिव, नीरज नेगी व नवधेष चौधरी कोषाध्यक्ष, हरपाल खत्री मीडिया प्रभारी चुने गये। इस मौके पर मुकेश प्रसाद, मानव तिवारी, भरत कुमई, नरेंद्र कंडारी, विनोद शाह, अजीम खान, पुष्पदीप शर्मा, सागर पुंडीर, धनवीर कुमई, रविद्र उनियाल, मौ. ताहिर व हरीश कालरा आदि मौजूद रहे।