भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस विधायक का अभद्रता करने पर पुतला दहन किया।

Date:

भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस विधायक का अभद्रता करने पर पुतला दहन किया।

मसूरी। कुमांऊ इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक के घर जाकर कांग्रेस के द्वारहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट के अभद्रता करने के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने विधायक मदन सिंह बिष्ट का पुतला दहन कर कांग्रेस व विधायक के खिलाफ नारेबाजी की व उनके खिलाफ कार्रवाई व विधायक पद से स्तीफे की मांग की।
बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व भाजपा मसूरी मंडल के कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए और नारेबाजी के बीच कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट की कुमांऊ इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक के घर जाकर अभद्रता करने व शराब पीकर धमकाने के विरोध में पुतला दहन किया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवीद्र रावत ने कहा कि यह घटना अति निंदनीय है तथा शर्म की बात है कि कुमांऊ इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक के घर शराब पीकर गये व परिवार जनों के साथ अभद्रता की। उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक को कांग्रेस से निष्कासित करना चाहिए या उनकी सदस्यता समाप्त कर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके विरोध में युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पुतला दहन किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि यह घटना निंदनीय है, उनका व्यवहार विधायक व जनप्रतिनिध वाला नहीं था कि इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक के घर देररात जाकर गाली गलौच की व परिवार वालों को धमकाया जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है। अगर उन्हें कोई समस्या थी तो दिन में जाते या कालेज में मिलते। उन्होंने मांग की कि ऐसे जनप्रतिनिधि के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि कांग्रेस के विधायक के अभद्र व्यवहार पर चिंता जाहिर की व कहा कि जनप्रतिनिधि व सम्मानित पद पर होने के नाते उन्हें अपने व्यवहार में शालीनता लानी चाहिए व जो समस्या थी उसका समाधान तरीके से करना चाहिए था। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, युवा मोर्चा जिला मंत्री अमित पंवार, पुष्पा पडियार, युवा मोर्चा महामंत्री सुमित भंडारी, विपिन रावत, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, आशीष जोशी, अभिलाषा, रोहित रावत, राकेश ठाकुर, गोविंद थापा, मनवीर बर्त्वाल, अमित भटट, तनमीत खालसा, विजय बिंदवाल, अवतार कुकरेजा, आदि मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...