भगत सिंह चौक पर रोड खराब होने से वाहनों को हो रहा नुकसान, दुपहिया सवार हो रहे चोटिल।
मसूरी। नगर प्रशासन के मालरोड सौदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने के बावजूद लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहीद भगत सिंह चौक पर एक साइड में कॉब्लिंग का कार्य किया जा रहा है लेकिन दूसरी साइड खोद सडक काफी नीची होने के कारण आये दिन वाहनों के चैंंबर टूट रहे हैं व कई स्कूटी सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
मालरोड सौंदर्यीकरण कार्य के तहत इन दिनों शहीद भगत सिंह चौक पर सड़क खोद कर कॉब्लिंग का कार्य चल रहा है जिसके तहत एक साईड रोड बंद कर कॉब्लिंग का कार्य चल रहा है वहीं दूसरी ओर यातायात के लिए खुला है लेकिन वहां पर रोड खोदने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण एक ओर तो जाम लग रहा है वहीं दूसरी ओर रोड गहरी होने के कारण वाहनों के चैंबर नीचे लगने से टूट रहे हैं व आये दिन स्कूटी सवार चोटिल हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग कार्य में विलंब कर रहा है व इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा है।