एबीवीपी कालेज इकाई का गठन मनवीर तोमर अध्यक्ष व अक्षत रावत मंत्री बने।

Date:

एबीवीपी कालेज इकाई का गठन मनवीर तोमर अध्यक्ष व अक्षत रावत मंत्री बने।


मसूरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी इकाई ने कॉलेज इकाई का गठन नगर मंत्री अमित पंवार ने गठन किया। जिसमे कॉलेज इकाई अध्यक्ष मनवीर तोमर, इकाई मंत्री अक्षत रावत, सुदीप्त भंडारी, इकाई उपाध्यक्ष शिवम खन्ना, संजय कोहली, विकास रावत, कॉलेज इकाई सहमंत्री हिमांशु उनियाल, सुमित कुमार, छात्रा प्रमुख काजल रावत, सह छात्रा प्रमुख सुहानी नेगी, मांसी रावत, मीडिया प्रभारी रजत सजवान, सह मीडिया प्रभारी आकाश पंवार, आंदोलन प्रमुख अंकुश डबराल, राहुल शर्मा, सह आंदोलन प्रमुख प्रीति पंवार कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य आकाश, ललित, कुलदीप, अंजलि, अलिजा, तानिया, फ़ातिमा, शोभा, करिश्मा बडोनी, सौरभ रांगढ़, समर्थ, शमिता रावत, सृष्टि मैथिल, चंद्र प्रकाश, सूरज कुमाई, विशाल कठैत, सुमित कुमार, हिमांशी मराठा, दीपक चुने गये। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम पिंटू, जिला प्रमुख एबीवीपी दिनेश जैसाली, पूर्व नगर मंत्री आदित्य पड़ियार, उमेद चंद कुमाई, छात्रसंघ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, विवि प्रतिनिधि मोहन शाही, छात्रसंघ सहसचिव शीला जवाडी, रीना रावत, अंजलि जदवान आदि मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...