गणेश सेवा समिति ने शोभा यात्रा के साथ गणेश की स्थापना पूरे उत्साह के साथ की।

Date:

गणेश सेवा समिति ने शोभा यात्रा के साथ गणेश की स्थापना पूरे उत्साह के साथ की।


मसूरी। गणेश उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में श्री सनानत धर्म मंदिर में सिद्धि विनायक गणेश भगवान को स्थापित किया गया। इससे पूर्व समिति की ओर से भजन कीर्तन के साथ प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई।
गणेश उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में सिद्धि विनायक गणेश भगवान की स्थापना भजन कीर्तन व शोभा यात्रा के साथ की गई। शोभायात्रा घंटाघर से शुरू हुई जो लंढौर बाजार होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंची जहां पर पूजा अर्चना व भजन कीर्तन के बाद भगवान गणेश को स्थापित किया गया। इस मौके पर मंदिर को सजाया गया था। मंदिर के पुजारी ने पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का लोकार्पण किया गया जिसके श्रद्धालुओं ने दर्शन किए व परिवार की खुशहाली की कामना की। गणेश उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण वर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा के साथ भगवान गणेश के मंदिर पहुचने पर पूजा अर्चना के साथ स्थापना की गई तथा 23 सिंतबर तक मंदिर में हर रोज गणेश भगवान की पूजा अर्चना होगी वहीं श्रद्धालुओं की ओर से कीर्तन किया जायेगा। 23 सिंतबंर की रात्रि को भगवान गणेश भजन संध्या का आयोजन किया गया है व रात्रि को भंडारे का आयोजन किया गया है वहीं 24 सितंबर को पूरे धूमधाम व पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश को विसर्जन के लिए यमुना नदी के तट पर ले जाया जायेगा। इससे पूर्व ढोल ढामाके व पूरे उल्लास के साथ भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकाली जायेगी व खुशी से विसर्जन करने के साथ गणेश उत्सव समाप्त होगा। इस मौके पर श्रद्धालु शानु वर्मा ने कहा कि लंढौर की गणेश उत्सव सेवा समिति लगातार पांच वर्षो से गणेश उत्सव का आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि चार दिन तक मंदिर में उत्सव मनाया जायेगा जिसमें भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जायेगी व 24 सितंबर को विसर्जन के लिए ले जाया जायेगा व इस दिन बहुत ही अच्छे तरीके से शोभा यात्रा के साथ गणेश का विसर्जन किया जायेगा व उनसे अगले वर्ष आने का निमंत्रण दिया जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष अरूण वर्मा, महामंत्री संदीप कन्नौजिया, शानू वर्मा, राजेश गोस्वामी, दीपक अग्रवाल, दिनेश गोयल, रमन गुप्ता, नितिन साहनी, आदित्य ठाकुर, रोहित, आर्यन, मनु, अतुल अग्रवाल, राजकुमार, विनीता शर्मा, रंजना, अनीता, साधना वर्मा, महेंद्र कुमार, आदि मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...