बच्चों के जीवन में शांति, धैर्य व परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कौनफ्लूऐंशियल सीरीज शुरू की।
मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ का उद्घाटन मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता आईएएस अपर सचिव उच्च शिक्षा, सूचना तकनीकी और विज्ञान डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, पर सचिव उच्च शिक्षा, सूचना तकनीकी और विज्ञान, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस्् सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सत्र का शुभारंभ करने का मकसद छात्रों को आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में शांति, धैर्य व कठिन परिश्रम द््वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शिक्षा देना है। यह सत्र प्रतिमाह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पीडी जायसवाल, जूलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी हज़ारिका और पल्लवी गोयल हैं। सेशन छात्रों के लिए काफ़ी प्रेरणादायक रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि च वक्ता डॉ◦ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में माता-पिता के साथ-साथ एक अच्छे गुरु का मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है। अपनी इस बात पर ज़ोर डालते हुए उन्होंने अपने जीवन की एक छोटी-सी घटना छात्रों को बताई कि किस प्रकार एक बार उन्हें अपने गुरु की सलाह पसंद नहीं आई थी परंतु बाद में उन्हें जब बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई तो उन्हें एहसास हुआ कि अगर उस दिन उन्होंने वह सलाह न मानी होती तो आज वे इस मुकाम पर न होते। अतः अपने गुरुओं की सलाह हमेशा सुनें। वे आपकी योग्यता को बेहतर जानते हैं। उन्होंने एक संस्कृृत श्लोक में वर्णित सच्चे विद्यार्थी के पाँच लक्षणों के विषय में भी चर्चा की। छात्रों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि किताबें हमें जीवनपर्यंत पढ़नी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि असफल होने पर घबराना नहीं चाहिए क्यांेकि असफलताएँ ही हमारी सच्ची मित्र हैं, जो हमें सही मार्ग दिखाती हैं। छात्रों ने मुख्य अतिथि श्रीवास्तव के भाषण से प्रेरित होकर उनसे कई प्रश्न भी पूछे। जिनके उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने मुख्य अतिथि को उनके कीमती समय व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस्् सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को पौधा व स्कूल का स्मृृति-चिह््न भेंट कर सम्मानित किया गया।