शिक्षक के एबीवीपी का समर्थन करने पर एनएसयूआई ने पुतला दहन किया एबीवीपी ने विरोध किया।
मसूरी। एमपीजी कालेज एनएसयूआई ने महाविद्यालय के शिक्षक के एबीवीपी अध्यक्ष बनाये जाने का विरोध किया व पुतला दहन किया व आरोप लगाया कि वह एबीवीपी को बढावा दे रहे हैं वहीं एबीवीपी ने भी एनएसयूआई के विरोध में प्रदर्शन किया व प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर आरोपी शिक्षक को हटाने की मांग की।
एमपीजी कालेज एनएसयूआई ने एक शिक्षक का विरोध कर उनका नारेबाजी कर उनका पुतला दहन किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि कालेज का एक शिक्षक एबीवीपी के अध्यक्ष है व उनको सपोर्ट करते है व उनकी बैठकों में जाते हैं, जबकि कालेज में नहीं आते ऐसे में शिक्षक कैसे पढाई करवायेगा। उन्होंने कहाकि जब तक उन्होंने स्तीफा नहीं दिया तब तक एनएसयूआई विरोध करेगा। वहीं छात्र नेता जसपाल गुसांई ने कहा कि कालेज का एक शिक्षक लगातार एबीवीपी के बैठकेां में जाते हैं व इस मानसिकता के शिक्षक कालेज में ही नहीं पूरे प्रदेश में नहीं होना चाहिए अगर उन्हें नही हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर एनएसयूआई अध्यक्ष नवीन शाह, जौनपुर ग्रुप के अध्यक्ष रोहन राणा, विवेक चौहान, विकास चौहान, जुबेर, दीपक, प्रवीण बिष्ट, गौरव सजवाण आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर एबीवीपी ने इस मामले में शिक्षक का समर्थन करते हुए एनएसयूआई के खिलाफ नारेबाजी की व छात्र संघ अध्यक्ष प्रीतम ने कहा कि एबीवीपी में शिक्षक आज नहीं बल्कि पहले से ही मार्गदर्शक के रूप में सहयोग करते है, एनएसयूआई का आरोप बेबुनियाद है वह किसी भी छात्र के साथ पक्षपात नहीं करते। उन्हें शिक्षक का सम्मान करना चाहिए। एबीवीपी के छात्र नेता हरीश ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है व संगठन में बहुत से शिक्षक मार्गदर्शक का कार्य करते हैं यह मसूरी में ही नहीं कई महाविद्यालयों में शिक्षक मार्ग दर्शक का कार्य करते है इनका आरोप बेबुनियाद ही नहीं जानकारी के अभाव मे दिया गया बयान है। एनएसयूआई को शिक्षक से माफी मांगनी चाहिए। इस संदर्भ में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने प्रधानाचार्य से भी वार्ता की है। वहीं प्रधानाचार्य अनिल चौहान का कहना है कि इस बात की जानकारी उनको नहीं है व इस संबंध में एक कमेटी बनायी जायेगी जो इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देगी व उसके बाद कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर एबीवीवी के अमित पंवार, विवि प्रतिनिधि मोहन शाही, उपाध्यक्ष सौरव सिंह, सहसचिव शीला, उमेद चंद कुमांई, सुमित भंडारी, रितिक कैंतुरा, मनवीर तोमर, शिवम खन्ना, हिमांशु उनियाल, आदि मौजूद रहे।