मसूरी। बाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि वर्तमान में कार्यरत बाल्मीकि समाज उत्थान सभा बिना नवीनीकरण के अवैध रूप से कार्य कर रही है जबकि उसका पंजीकरण समाप्त हो रखा है व पूर्व में भी सभा के सदस्यों ने सभा के कागजात व बैंक खाते सीज किए जाने की मांग की थी।
बाल्मीकि सभाज के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा गोदियाल ने बताया कि विगत 27 सितंबर को सभा ने मीटिंग आहूत की व समय चार बजे बताया लेकिन बिना किसी को सूचना दिए बैठक सुबह11 बजे कर दी गई। उन्होंने बताया कि एसडीएम व चिट फंड सोसाईटी देहराूदन को दिए गये पत्र में सभा की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई क्यों कि सभा आगामी समय में जो कार्य करेगी उसमें समाज के वरिष्ठ लोगों की स्वीकृति के बिना धनराशि वसूली जायेगी जिसमें धांधली होने की संभावना है। जबकि बिना नवीनीकरण के किसी प्रकार का आयोजन करना गैर कानूनी है वहीं कुछ लोग सभा के लेटर पैड व मुहर का प्रयोग भी कर रहे हैं, मांग है कि सभा के कागजात व बैंक खाते सीज किए जायें ताकि किसी भी प्रकार के दुरूपयोग को रोका जा सके। उन्हांेने बताया कि पूर्व में भी मार्च माह में एसडीएम सहित चिट फंड सोसाइटी को पत्र दिया गया था कि जब तक चुनाव नहीं होते व सभा का पंजीकरण पूरा नहीं होता सभा को कार्य करने से रोका जाय। लेकिन उसके बाद भी संस्था के पदाधिकारी सभा का कार्य कर रहे है जो कि नियमानुसार गलत है। ज्ञापन में पूर्व प्रधान सुशील, गुलशन, सोनू, कांता, विनोद, हरिराम, लक्ष्मी गोठयार, अंकित, दिनेश, संजीव, रविंद्र, कमला, दीन दयाल सहित बड़ी संख्या में सभा के सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
मसूरी। बाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि वर्तमान में कार्यरत बाल्मीकि समाज उत्थान सभा बिना नवीनीकरण के अवैध रूप से कार्य कर रही है जबकि उसका पंजीकरण समाप्त हो रखा है व पूर्व में भी सभा के सदस्यों ने सभा के कागजात व बैंक खाते सीज किए जाने की मांग की थी।
Date: