स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक अक्टूबर को 13 वाडों के 26 स्थानो पर चलेगा स्वच्छता अभियान।

Date:

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक अक्टूबर को 13 वाडों के 26 स्थानो पर चलेगा स्वच्छता अभियान।

मसूरी। शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के बाद देश की समस्त नगर निकायों द्वारा 17 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर नुक्कड़ नाटक स्वच्छता अभियान और रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम एक अक्टूबर को नगर क्षेत्र के सभी 13 वार्डों में 26 स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
नगर पालिका में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पालिका सभागार में बैठक अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के नेतृत्व मंे बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने आने वाले दिनों में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई व जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक शहर के 13 वार्डों में 26 स्थान पर श्रमदान स्वच्छता कार्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ ही होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, कीन, व नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडीज के सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है और 2 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर पालिका सभासद सरिता पंवार, जसोदा शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह, कर निरीक्षक अनिरूद्ध नगर स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, कीन के प्रबंधक आपरेशन अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
एसडीएम को ज्ञापन देकर बाल्मीकि उत्थान सभा के खाते व कागज सीज करने की मांग की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...