कोतवाल के निर्देश पर एक वारंटी को गिरफ़्तार किया।
मसूरी। कोतवाली मसूरी के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के उचित दिशा निर्देश का पालन करते हुए पुलिस ने न्यायालय न्यायिक मजिस्टेªट मसूरी द्वारा निर्गत गैर जमानती अधिपत्र की तामील में एक अभियुक्त को वाद संख्या 302/23 धारा 138 एनआई एक्ट मंें एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने बताया कि वांरटी महिला सरोजनी कैंतुरा पत्नी विक्रम कैंतुरा निवासी राघव विहार फेस 3 प्रेम नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश व महिला कांस्टेबल पुष्पा बोरा शामिल थे।