गांधी निवास सोसायटी ने गांधी शास्त्री जयंती में गणेश सैली को मसूरी रत्न से सम्मानित किया। 

Date:

गांधी निवास सोसायटी ने गांधी शास्त्री जयंती में गणेश सैली को मसूरी रत्न से सम्मानित किया।

मसूरी। गांधी व शास्त्री जयंती पर गांधी निवास सोसाइटी ने महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी, विद्यालय के प्राचार्य मनोज रयाल, गांधी निवास सोसायटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल, मदन मोहन शर्मा ने ध्वजा रोहण किया व गांधी तथा शास्त्री के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की। वहीं लेखक गणेश सैली को मसूरी रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व गांधी तथा शास्त्री के बारे में विस्तार से बताया।
विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर गांधी निवासा सोसायटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने सोसाइटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला वहीं संस्था की ओर से एमपीजी कालेज के पूर्व अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष रहे व लेखक गणेश सैली को शाल, प्रशस्ति पत्र देकर मसूरी रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी व शास्त्री ने देश को नई दिशा देने का कार्य किया। उन्हांेने कहा कि हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। गांधी ने अहिसा के माध्यम से देश को आजाद करवाया वहीं शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया, इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी जयंती तभी सार्थक होगी जब इनके विचारों को जीवन में लायेंगे। इस मौके पर उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, चंद्रप्रकाश गोदियाल, अशोक अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, अमित पंवार, धर्मपाल पंवार, माधुरी शर्मा, पुष्पा पडियार, रश्मि कर्णवाल, राकेश अ्रग्रवाल, आभा सैली आदि मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...