पाचंवे अरिवंद रावत स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मवाना, जौनपुर व क्यारकुली ने मैच जीते।
मसूरी। पांचवे अरविंद रावत मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्वे ऑफ इंडिया के मैदान में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन मैच यंग मवाना और आईबी क्लब बी के बीच खेला गया जिसमे की यंग मवाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 90 रन बनाए।
मवाना की तरफ से शुभम ने 27 ,दीपुल ने 15, और अंकित ने 24 रन बनाए, आईबी क्लब बी की तरफ से आशीष ने 1 विकेट लिया लक्ष्य का पीछे करते हुए आईबी क्लब बी ने 8 ओवर में मात्र 44 रन बनाए। आईबी क्लब बी की तरफ से मनवीर ने 12 रन, कुवंत ने 7 रन और सुमित ने 18 रन बनाए मवाना की तरफ से शुभम ने 3 और विपुल ने 2 विकेट लिए और मवाना ने यह मैच 46 रन से जीता। दूसरे मुकाबले जौनपुर ए और आई बी क्लब ए के बीच खेला गया जिसमे की आईबी क्लब ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 82 रन बनाए। आईबी क्लब ए की तरफ से बाबू ने 47, अभिषेक ने 16, गौरव ने 13 रन बनाए, जौनपुर की तरफ से संजय ने और जगत ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जौनपुर ए टीम ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। जौनपुर की तरफ से सुरेंद्र ने 41, जगत ने 13, नितिन ने 8 रन बनाए। आई बी क्लब ए की तरफ से गुड्डू और बाबू ने 1- 1 विकेट लिया। तीसरा मुकाबला क्यारकुली ब्वॉयज और खेतवाला क्लब के बीच खेला गया जिसमें क्यारकुली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 97 रन बनाए दीपक ने 53 ,नवीन ने 16 और जुनैद ने 7 रन बनाए। खेतवाला की तरफ से नरेंद्र ने 3 और विक्रम ने 2 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछे करते खेतवला की टीम 8 ओवर में मात्र 25 रनो पर ऑल आउट हो गई। खेतवाला की तरफ से अंजुम ने 7 नरेंद्र ने 8 रन बनाए और क्यारकुली की तरफ से जुनैद ने 2 नवीन ,सूरज, पूरण ने 1-1 विकेट लिया क्यारकुली ने यह मैच 73 रनो से जीता। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री नरेंद्र मेलवन युवा मोर्चा अध्यक्ष रवींद्र रावत महामंत्री सुमित भण्डारी छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही, पूर्व उपाध्यक्ष सौरभ सिंह सिंह, उमेद चंद कुमाई, तनमीत सिंह खालसा, समिति के रवि भंडारी, प्रवेश,सागर, पूरण जड़वान, मुकेश कुमाई, अनिल सिंह अन्नू, विनोद थापली, सुरेंद्र नेगी मैडी, कृष्णा, एड्डी, सूरज,सूरज सिंह, पवन आदि उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका प्रवेश, रविंद्र रावत, राहुल रांगड़ गौतम, एडी ने किया।