शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

Date:

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

मसूरी। ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने एम्स दिल्ली व ऋषिकेश एवं संत निरंकारी मिशन चेरिटेबल के सहयोग से डायबिटिज डिडेक्शन जागरूकता एवं पैथोलॉजी शिविर लगाया गया जिसमें 154 लोगों का परीक्षण किया गया।


लाइब्रेरी स्थित गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट के सभागार में आयोजित डायबिटिज डिडेक्शन जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने शूगर की जांच करवाई। शिविर में निःशुल्क ब्लड शूगर, एचबीए 1सी आदि के टेस्ट किए गये व रोगियों को डायबिटीज के लक्षणों व उससे बचाव के बारे में बताया गया। वहीं शिविर में पैथ काइंड लैब गुड़गांव व संत निरंकारी चैरिटेबल पैथोलॉजी लैब ने शिविर में शूगर की जांच की। शिविर में रोगियों की जांच डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डायबिटीज लायंस मंडल दिल्ली 321 ए 2 डा. सुकरीत शर्मा, डा. कुलजीत एस आनंद, व संत निरंकारी मिशन के डा. प्रेम ने रोगियों की जांच की। इस मौके पर सीनियर सिटीजन मसूरी के सचिव नरेद्र साहनी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में 11.1 करोड लोगों को शूगर है तथा 15 करोड लोग शूगर के बार्डर पर है या शूगर होने की संभावना है, वहीं हर 11 व्यक्तियों में एक शूगर से पीड़ित है। लेकिन उसके बाद भी लोग इस गंभीर रोग के प्रति सजग नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है व सहयोग किया जा रहा है ताकि इस रोग को रोका जा सके व लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि जिसका प्रमुख कारण बदलती जीवन शैली, व्यायाम न करना व खानपान है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश के लोग जब तक बीमार नहीं होते चिकित्सक के पास नहीं जाते जबकि बराबर जांच करवानी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष एएस खुल्लर, जीके गुप्ता, जीएस मनचंदा, स्वतंत्र कुमार, आरएस मूर्ति, पुष्पा पडियार, नरेंद्र पडियार, नूतन राणा, विजय वाही, विभाशु गौडत्र शुभम तोमर, कुसुम चौधरी, रवि, मुस्कान, निशांत, संत निरंकारी मिशन के सेवा दल अधिकारी सुमित कंसल, हरपाल खत्री, सेवादल सदस्य मनोज, मनीष, उज्जवल थापा, जितेंद्र, घनश्याम, आकाश,प्रदीप, रोहित, सरिता कोहली,आंचल,उषा रानी, श्रुति, पूर्वी, बीना,पुष्पा सविता आदि मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

एचडीएफसी, रमाडा रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। 

एचडीएफसी, रमाडा रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त एकत्र...