मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

Date:

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी। प्रदेश कांग्रेस की महासचिव गोदावरी थापली ने कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कांग्रेस संगठन की सेवा की। वहीं उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर अमल करते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए स्थापना के 138 वर्ष होने पर कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे 138 रूपयें का सहयोग करें व जो सक्षम कार्यकर्ता है व इस राशि में शून्य बढाकर पार्टी का सहयोग करें।

  • कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने मसूरी में पत्रकारों से बातचीत करने हुए मसूरी में विकराल होती समस्याओं पर प्रदेश सरकार व मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी को आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि कंेद्र सरकार के सहयोग से यमुना पेयजल लाइन का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ और मंत्री जोशी ने गतवर्ष फरवरी में मिष्ठान वितरित कर दिया। जबकि अभी तक लाइन व बिजली स्टेशन का कार्य तक पूरा नहीं हो पाया। वहीं कहा कि मसूरी की सीवर समस्या को दूर करने के लिए 66 करोड़ की सीवर योजना का कार्य डेढ दशक से अधिक का समय पूरा होने पर भी कार्य पूरा नहीं किया गया व योजना एक अरब से अधिक राशि तक पहुंच गई है। आश्चर्य की बात है कि अभी तक सीवर योजना की न ही लाइने पूरी बिछ पायी है और न ही एसटीपी पूरे बन पाये हैं। मालरोड के सौंदर्यीकरण के लिए करीब सात करोड़ की योजना पर कार्य हुआ लेकिन माल रोड में गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया व अभी तक यह कार्य भी पूरा नहीं हो पाया व इसके लिए और धनराशि की मांग की गई है। लाइब्रेरी में जहा पर पुश्ता ढहा था एक वर्ष होने को आ गया वह पुश्ता तक नहीं लगाया गया। इन सभी योजनाओं में भारी घोटाले का संदेह है इसकी जांच की जानी चाहिए। नगर पालिका टाउन हाल बने दो साल से अधिक हो गये व मुख्यमंत्री ने इसका लोकार्पण किया लेकिन आज तक इसको आम जनता के उपयोग के लिए नहीं दिया गया न हीं पालिका को हस्तांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि किंक्रेग पर पार्किग बनाई गई जिसका लाभ पर्यटकों को नहीं मिल पा रहा, करोडो रूपये की पार्किग उपयोग के लिए आम जनता को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाय। उन्होने भिलाडू खेल मैदान पर भी सवाल खडे किए व कहा कि आज तक इस मामले को भी लटका के रखा है, सरकार को चाहिए कि खिलाडियों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र इसका निर्माण किया जाय। उन्होंने सरकार से मांग की कि मसूरी के लिए मास्टर प्लान बनाया जाय नोटिफाइड व डिनोटिफाइड का सर्वे पूरा किया जाय, स्थानीय नागरिकों के लिए आवास नीति बनायी जाय, स्थानीय नागरिकों को रोजगार हेतु वेंडर जोन बनाया जाय, उच्च शिक्षा को रोजगार परक बनाया जाय ताकि यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े व रोजगार यहां पर ही मिल सके। इस मौके पर उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता व शहर कांग्रेस मीडिया प्रभारी रवि बंसवाल भी मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...

एचडीएफसी, रमाडा रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। 

एचडीएफसी, रमाडा रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त एकत्र...