पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम का पहला हिमपात, धनोल्टी, बुरांसखडा व सुरकंडा में जमकर हो रही बर्फबारी।
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में लंबे इंतजार के बाद आखिर बर्फ पड़ ही गई। हालांकि देर रात तक बारिश के बाद ओले पड़े व प्रातः पांच बजे बर्फबारी शुरू हुई लेकिन वह करीब आधे घंटे तक चली जिसके कारण मसूरी का लंढौर व लाल टिब्बा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। जिसे देख लोगों के चेहरे खिल गये। दोपहर में एक बार फिर हिमपात शुरू हो गया व पूरी मसूरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गयी।
पहाड़ों की रानी मसूरी में गत चार माह से अधिक समय तक बारिश न होने व कड़ाके की सूखी सर्दी पड़ने से लोग बीमार हो रहे थे। वहीं बारिश न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान हो रहा था लेकिन गत दिवस अचानक मौसम खराब होने के बाद रात को ओले पड़े व उसके बाद सुबह के समय हल्की बर्फबारी होने से लंढौर व लाल टिब्बा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। हालांकि बर्फ करीब एक इंच तक पड़ी। उसके बाद मौसम खुल गया लेकिन दुबारा बारिश व ओला वृष्टि शुरू हो गई। जिससे लगता है कि अभी और बर्फबारी हो सकती है। देखते ही देखते दुबारा एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई जिसका पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया।वहीं दूसरी ओर नाग टिब्बा, सुरकंडा देवी मंदिर, बुरांसखंडा व धनोल्टी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। सुरकंडा मंदिर के पुजारी प. रमेश लेखवार ने बताया कि सुरकंडा में गत रात्रि से लगातार हिमपात जारी है व सुबह तक करीब छह इंच से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। पूरा मंदिर परिसर व पहाड़ी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गयी है। उन्हांेने बताया कि लंबे समय से बर्फ का इंतजार था लेकिन माता रानी की कृपा से अब जाकर बारिश वबर्फबारी हुई है जिससे ग्रामीणों ने राहत ली है। बर्फ पड़ने का पता लगने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख कर लिया है व धनोल्टी बुरांस खंडा जाकर बर्फ का आनंद ले रहे हैं। पर्यटक श्रेया ने कहा कि जैसे ही वह मसूरी पहुंचे बर्फबारी शुरू हो गई जिसे देख एक सपना पूरा हो गया आई लव मसूरी। उन्होंने कहा कि बर्फ देख कर बहुत अच्छा लगा व दो दिन और रूकेंगे। दिल्ली से आई पर्यटक स्नेहा ने कहा कि वह यहां आये ठंड बहुत है लेकिन बर्फ देख कर आनंद आ गया व बार बार मसूरी आयेगे।