वायनबर्ग एलेन स्कूल ने जीता जूनियर नगर पालिका फुटबाल कप।

Date:

वायनबर्ग एलेन स्कूल ने जीता जूनियर नगर पालिका फुटबाल कप।

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी के तत्वाधान में मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के सहयोग से आयोजित नगर पालिका कप का फाइनल मुकाबला संपन्न हो गया। जिसमें वाइनबर्ग ऐलन स्कूल ने कांटे के मुकाबले में सेंट क्लेयर्स स्कूल को 4-3 से हरा कर ट्राफी कब्जाई।
सर्वे के मैदान में आयोजित सातवां नगर पालिका जूनियर फुटबाल कप पूर्व सभासद रमेश भारती की स्मृति में आयोजित किया जाता है। जिसमें 15 आयु वर्ष से कम उम्र के बच्चे प्रतिभाग करते हैं। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वायनबर्ग एलेन स्कूल और सेंट क्लेयर्स टीम के बीच खेला गया कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसमें वाइनबर्ग एलन स्कूल ने 4-3 की बढ़त से प्रतियोगिता पर कब्जा किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता से ही खिलाड़ियों को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा और आने वाले समय में ही खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सैमुएल चंद्र ने बताया कि 12 टीमों ने इसमें प्रतिभाग किया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान सबसे बड़ी समस्या है इसके लिए सभी को आगे आकर खेल मैदान के लिए प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक व किक्रेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, सचिव सेमुअल चद्र, परविंद रावत, पदमा वती, शिवानी भारती, श्वेता भारती, अनुज तायल, बीएस नेगी, महेशचंद, एमएसए अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, राजेश सक्सेना, अरविंद सोनकर, नरेंद्र कुमार, सभासद सुरेश थपलियाल, मनीषा खरोला, निखिल अग्रवाल, नरेद्र पडियार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...