भारत विकास परिषद ने आईटीबीपी के सहयोग से टकारना गांव में पौधा रोपण किया

Date:

भारत विकास परिषद ने आईटीबीपी के सहयोग से टकारना गांव में पौधा रोपण किया।

मसूरी। भारत विकास परिषद मसूरी शाखा ने मसूरी से दूरस्थ गांव टकारना में आईटीबीपी एवं स्कूल बे बच्चों व ग्रामीणों के सहयोग से वृक्षारोपण किया इस मौके पर विभिन्न प्रजातियों के दो सौ पौधे रोपे गये।
भारत विकास परिषद मसूरी शाखा ने मसूरी से सटे जौनपुर विकासखंड जिला टिहरी गढवाल के टकारना गांव के ग्रामीणों के आग्रह पर भारत विकास परिषद की टीम मसूरी से लगातार हो रही बारिश व टूटे रास्ते होने को बावजूद गांव पहुच कर वृक्षारोपण किया। इस पौधारोपण में आईटीबीपी के जवानों सहित टकारना गांव के स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने भी सहयोग किया व गांव के समीप दो सौ विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये। पौधा रोपण की जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद मसूरी शाखा की अध्यक्ष राजश्री रावन ने बताया कि दूरस्थ गांव टकारना में पौधा रोपण के लिए मसूरी वन प्रभाग ने पौधे उपलब्ध करवाये व आईटीबीपी व स्कूली बच्चों के सहयोग से पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर बांज, भीमल, सेमला, चीढ़ अनार संतरे आंवला व नींबू के दो सौ पौधे रोपे गये। उन्होने बताया कि बारिश होने के बाद व रास्ते टूटे होने के बाद भी वृक्षारोपण करने वालों का मनोबल कम नहीं हुआ व पौधा रोपण किया गया। उन्हांेने कहा कि लगातार कई दिनों से ग्रामीण गांव में पौधा रोपण करने का आग्रह कर रहे थे जिस पर आईटीबीपी अकादमी से संपर्क किया गया व उन्होंने इस कार्य के लिए 15 जवान व वाहन उपलब्ध करवाये। इस मौmussoorie के पर आईटीबीपी के जवानों सहित, बल के निरीक्षक सुमेरचंद, जन संपर्क अधिकारी धर्मेंद्र भंडारी, पुष्पा पोखरियाल, तहमीना खान, विजय लक्ष्मी, सुरेंद्र रावत सहित भारत विकास परिषद की अध्यक्ष राजश्री रावत आदि मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संत निरंकारी मिशन ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता...

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय- गोदावरी थापली।

मसूरी की योजनाओं में घोटाले की जांच की जाय-...

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व शूगर के प्रति जागरूक किया।

शूगर जांच शिविर में 154 का परीक्षण किया व...