पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मसूरी। मसूरी पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी शंकर सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मसूरी द्वारा निर्गत गैरजमानती अधिपत्र की तामील में दो अभियुक्तों को वाद संख्या 190/23 धारा 379,511 आईपीसी व वाद संख्या 286/23 धारा 447 504 506 भादवी में तहत गिरफ्तार कर मसूरी न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें सरिता देवी पत्नी रजनीश निवासीअंतवाल भोजनालय बार्लोगंज, व यूसुफ पुत्र मौ. यूनुस निवासी अंडाखेत लंढौर मसूरी हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, महिला उप निरीक्षक भावना बिरला, कांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल अरविंद गोसाई थे।