नगर पालिका कप फुटबाल में सेंट क्लेयर्स, घनानंद, वाइनबर्ग व तिब्बत होम्स ने मैच जीते।
मसूरी। सर्वे के मैदान में मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक के सहयोग से नगर पालिका परिषद ने रमेश भारती स्मृति 7वीं नगर पालिका फुटबाल कप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ रमेश भारती को श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ पर नगर पालिका की सभासद जसबीर कौर ने खिलाडियों को खेल भावना से खेलने एंव नशे से दूर रहने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए खेल जरूरी है वहीं इस प्रतियोगिता का उददेश्य मसूरी के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में पहला मैच सेंट क्लेयर्स स्कूल व निर्मला इंटर कालेज के बीच खेला गया जिसमें सेंट क्लेयर्स 2-1 से विजयी रहा। दूसरा मैच अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज व गुरू नानक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें अटल उत्कृष्ट घनानंद विद्यालय 1-0 से विजयी रहा। वहीं वाइनबर्ग ऐलन स्कूल ने हिल बर्ड स्कूल को 6-0 से व तिब्बत होम्स फाउंडेशन ने मसूरी पब्लिक स्कूल को 5-0 से हराया। इस मौके पर स्व. रमेश भारती की पत्नी पदमा वती, पुत्री व पूर्व सभासद शिवानी भारती, श्वेता भारती, पुत्र यश भारती, मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, सचिव सेमुअलचंद्र, मनोरंजन त्रिपाठी, परविंद रावत, निखिल अग्रवाल, राजेश सक्सेना, घनश्याम आर्य, अरविद सोनकर, उदित शाह, अनिल कुकरेती, कामोद शर्मा, शकुंतला चमोली, आदि मौजूद रहे। रैफरी की भूमिका बलविंदर सिंह, गोपाल जोशी, सक्षम काला, शिखा व मधु टम्टा ने निभाई।